करनैलगंज/गोण्डा - स्थानीय तहसील मुख्यालय स्थित और कभी इस क्षेत्र का एक मात्र शिक्षा का केन्द्र रहा कन्हैयालाल इण्टर कालेज आज तमाम तरह की दुश्वारियों को झेल रहा है। आईएएस से लेकर राजनीतिक क्षेत्र में कई हस्तियों का जनक कहा जाने वाले यह कालेज आज उपेक्षा के चलते अध्यापकों की कमी से जूझ रहा है। बस शुक्र इतना है कि मौजूदा समय मे यहाँ तैनात अध्यापक पूरी निष्ठा व ईमानदारी के साथ कार्य करते हुए विद्यालय को चला रहे हैं। विद्यालय की दुष्वारियों या यूँ कहें कि मौजूदा हालात का अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि इस कॉलेज में प्राचार्य को लेकर 44 पदों के सापेक्ष मात्र 22 अध्यापकों के भरोसे यह विद्यालय कई वर्षो से जैसे तैसे चल रहा था। लेकिन प्रदेश की योगी सरकार की सराहनीय पहल के चलते "उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड " प्रयागराज द्वारा चयनित इस कॉलेज में एक प्रवक्ता के साथ 10 सहायक अध्यापकों के एक साथ ज्वाइन करने से कालेज को संजीवनी मिल गयी है और कालेज एक बार फिर से जगमगा उठा है। प्रवक्ता रसायन विज्ञान रिंकू मणि वही टीजीटी श्रेणी में मनोज कुमार व जगदीश कुमार गणित शिक्षक, प्रताप नारायण पाण्डेय व दिलीप कुमार विश्वकर्मा अंग्रेजी शिक्षक ,जितेंद्र कुमार कला शिक्षक, अमित कुमार यादव सामाजिक विज्ञान शिक्षक, वीरेंद्र प्रताप यादव व शनि कुमार जीव विज्ञान शिक्षक ,सीमा वर्मा व राकेश कुमार सिंह हिंदी शिक्षक के पद पर गुरुवार को योगदान किया ।फिलहाल अभी भी यहाँ अधयापकों की कमी पूरी नहीं हुई है अभी करीब 11 अध्यापकों की जगह खाली चल रही है।
Tags
Gonda