एसपी ने साप्ताहिक परेड का किया निरीक्षण,शारीरिक रुप से फिट रहने हेतु परेड ने लगाई दौड़

गोण्डा - शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में साप्ताहिक शुक्रवार परेड की सलामी ली तथा परेड व आरटीसी रिक्रूटों का निरीक्षण किया। शारीरिक व मानसिक रूप से फिट रहने हेतु परेड ने दौड़ लगाई । पुलिस अधीक्षक ने डॉग स्क्वाड व दो पहिया/चार पहिया पीआरवी वाहनों का निरीक्षण कर पीआरवी में उपलब्ध उपकरणों को चेक किया। तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक ने निर्देशित किया कि सभी थानों/पीआरवी वाहनों मे दंगा निरोधक/ सुरक्षा उपकरण अवश्य रखे जाए, कोरोना के दृष्टिगत सभी वाहनों में मास्क व सेनेटाइजर रखा जाए, कोरोना से बचाव हेतु सभी लोग मास्क व सेनेटाइजर का अवश्य इस्तेमाल करें, परेड के दौरान कोरोना हेल्प डेस्क स्थापित करने एवं समस्त कर्मचारियों को मास्क/सेनेटाइजर वितरण हेतु प्रतिसार निरीक्षक को निर्देशित किया। परेड मे उपस्थित समस्त पुलिसकर्मियों को आगामी विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत शान्ति व्यवस्था बनाए रखने हेतु आसमाजिक तत्वों के विरुद्ध आवश्यक निरोधात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही समस्त पुलिसकर्मियों को दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट धारण करने एवं ठण्ढ से स्वयं का बचाव करते हुए ड्यूटी का निष्पादन करने हेतु निर्देशित किया । तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक ने पुलिस लाइन व क्वार्टर गार्ड का निरीक्षण किया तथा आदेश कक्ष में गार्द कमांडरों के रजिस्टरों की चेकिंग कर आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये।
 इस दौरान क्षेत्राधिकारी लाइन, प्रतिसार निरीक्षक, आरटीसी प्रभारी, तथा पुलिस लाइन व थानों से आए हुए अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहें।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form