अदम जी की पुण्यतिथि पर आयोजित कवि सम्मेलन का आई जी करेंगें शुभारंभ

करनैलगंज/गोण्डा - अनुभूति (साहित्यिक,सांस्कृतिक व सामाजिक संस्थान) के तत्वाधान में स्व.अदम गोंडवी जी की पुण्यतिथि पर 18 दिसम्बर शनिवार शाम 6 बजे से चचरी बाजार (पाल्हापुर), करनैलगज में संगोष्ठी, सम्मान समारोह व कवि सम्मेलन का कार्यक्रम आयोजित किया गया है।
 जिला ही नहीं बल्कि पूरे देश में दूसरे कबीर के नाम से जाने गये,अपनी पंक्तियों के माध्यम से गरीबों, वंचितों की लड़ाई लड़ने वाले स्व. रामनाथ सिंह अदम गोण्डवी जी की पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में  दीप प्रज्वलन के साथ अदम गोंडवी जी के साहित्य व जीवन चरित्र पर विशेष ब्याख्यान जनपद के वरिष्ठ पत्रकार जानकी शरण द्विवेदी जी सुभाष चंद्र मिश्र एडवोकेट हाईकोर्ट द्वारा होगा। उसके बाद बाद पंचायत प्रतिनिधियों, विशिष्ट जनों व पत्रकार का सम्मान किया जायेगा । इसके बाद कविसम्मेलन का शुभारम्भ होगा।
   क्षेत्र के चचरी बाजार में आयोजित कवि सम्मेलन का उद्घाटन एस. के. सिंह "सलभ" पुलिस महानिरीक्षक  करेंगे।
   उक्त जानकारी देते हुये कार्यक्रम के आयोजक अवधेश सिंह ने बताया कि कविसम्मेलन में डॉ अनु सपन ( भोपाल), फ़ारूक़ सरल (लखीमपुर), जगजीवन मिश्र (सीतापुर), जमुना प्रसाद उपाध्याय (फैजाबाद), रॉमकिशोर तिवारी (बाराबंकी), कवियत्री शशि श्रेय (लखनऊ) व जनपद के वरिष्ठ कविगण आमंत्रित हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form