करनैलगंज/गोण्डा - शुक्रवार को पुलिस कार्यालय में पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा द्वारा की जा रही जनसुनवाई के दौरान थाना करनैलगंज क्षेत्र की रहने वाली एक महिला अपनी पारिवारिक समस्या से परेशान होकर चार बच्चो के साथ आकर बताया कि उसका पति रोजी रोटी के लिए बाहर रहकर काम करता है। उसके घर में 08 कमरे बने है जबकि वह एक कमरें में रहती है। उसका देवर उसे प्रताड़ित करता है तथा कमरा खाली करने की धमकी देता है, कहता है कि यह घर मेरे नाम है । पुलिस अधीक्षक नें मामले का संज्ञान लेते हुए तत्काल क्षेत्राधिकारी करनैलगंज व प्रभारी निरीक्षक करनैलगंज को मौके पर भेजकर समस्या के शीघ्र निस्तारण हेतु निर्देशित किया । वार्ताक्रम में पता चला कि महिला की चार बेटिंया है, पुलिस अधीक्षक ने चारों बेटियों को बिस्किट/चाकलेट खिलाकर प्यार व दुलार किया तथा मां से बेंटियों की पढाई के बारे में जानकारी ली । पुलिस अधीक्षक ने महिला को बेटियों को खूब पढाने के लिए प्रेरित किया तथा बताया कि बेटियाँ भी पढ लिखकर सफल होकर जीवन में बहुत कुछ कर सकती है। साथ ही बताया कि यदि पारिवारिक समस्या के अलावा बेटियों की पढाई-लिखाई में यदि कोई समस्या आती है तो उसकी हरसंभव मदद करने का भरोसा भी दिलाया ।
Tags
Gonda