करनैलगंज/ गोंडा - पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ दिलाने के बहाने मन्द बुद्धि व्यक्ति का करीब एक वर्ष पूर्व धोखे से जमीन बैनामा करवाने वाले व्यक्ति की का मुकदमा आज डीएम डॉ मार्कण्डेय शाही ने दर्ज कराया। मामला ग्राम चौरी के सूबेदार पुरवा निवासी रामलाल पुत्र छेदी का है जिन्होंने आज तहसील दिवस में शिकायती पत्र देकर कहा कि विपक्षी गणों ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि दिलाने के नाम पर रजिस्ट्री कार्यालय लाकर उस की भूमि को धोखे से बैनामा करा लिया।जिसकी शिकायत लेकर वह करीब एक वर्ष से लगातार चक्कर काट रहा है। मामले को गम्भीरता से लेकर डीएम ने तत्काल मुकदमा दर्ज करने का निर्देश दिया। प्रभारी निरीक्षक प्रदीप सिंह ने आरोपी राजकुमार पुत्र बच्चाराम,विनोद कुमार पुत्र जग प्रसाद निवासी ग्राम चौरी पूरे सूबेदार पुरवा,दुर्गेश पांडे पुत्र रामप्रकाश निवासी बालपुर हजारी,रामदेव पुत्र भूलीचंद्र निवासी पैरोरी,अरविंद शुक्ला पुत्र अर्जुन प्रसाद निवासी ग्राम हरसिंहपुर,सत्यम पांडे पुत्र तुंगनाथ पाण्डेय ग्राम शहजौरा थाना परसपुर के विरुद्ध धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।
Tags
Gonda