गोण्डा- बुधवार को पुलिस अधीक्षक गोण्डा संतोष कुमार मिश्रा द्वारा की जा रही जनसुनवाई के दौरान थाना तरबगंज क्षेत्र का रहने वाला एक पीड़ित परिवार अपने दो छोटे-छोटे बच्चो के साथ जनसुनवाई में आया। पुलिस अधीक्षक ने पीडित परिवार की समस्या सुन तत्काल निस्तारण करने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया। साथ ही पीड़ित के साथ आये उसके छोटे छोटे बच्चे जो पर्याप्त कपड़े नही पहने थे को तत्काल नये गर्म कपड़े मगाकर पहनाने हेतु जनसुनवाई के दौरान मौजूद थानाध्यक्ष उमारीबेगमगंज को निर्देशित/प्रेरित किया। थानाध्यक्ष उमरीबेगमगंज द्वारा तत्काल अपने हमराही कांस्टेबल प्रशांत कुमार को भेज कर नये गर्म कपड़े मंगवाए तथा आरक्षी प्रशांत कुमार ने स्वयं अपने हाथों से मासूम बच्चो को नए गर्म कपड़े पहनाकर गोदी में लेकर प्यार दुलार किया। नये गर्म कपड़े पाकर मासूम बच्चे के चेहरे खुशी से चहक उठे, तो वही बच्चो के परिजनो ने भी इस मानवीय कार्य के लिये गोंडा पुलिस की भूरि-भूरि प्रशंसा की। पुलिस अधीक्षक ने कांस्टेबल प्रशांत कुमार को उसके द्वारा किये गये इस मानवीय कार्य के लिये नगद पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया।
Tags
Gonda