कर्नलगंज: गरीब बच्चों की मदद के लिये किन्नर समाज आया आगे

करनैलगंज/गोण्डा - किन्नर समाज के लोगों ने सोमवार को करनैलगंज में  मानवता का जो सन्देश दिया वह बहुत ही सराहनीय व अनुकरणीय है। चाँदनी फाउंडेशन लखनऊ द्वारा सोमवार को करनैलगंज कस्बे में संचालित पूर्व माध्यमिक विद्यालय में पहुँचकर गरीब बच्चों को पाठ्य सामग्री मुहैया करायी तथा ऐसे बच्चों की मदद के लिये समाज के लोगो को आगे आने का आवाहन किया। किन्नर समाज के चाँदनी फाउंडेशन द्वारा स्कूल में बच्चों को किताब,पेंसिल, पेन,स्वेटर व कर्म कपड़े वितरित किया गया तथा मौजूद बच्चों को आशीर्वाद देकर उनके सुनहरे भविष्य की कामना की गयी। किन्नर समाज नेतृत्व कर रहीं चांदनी का कहना है कि गरीब परिवार के बच्चों की कोविड-19 की वजह से बीते 2 वर्षों से पढ़ाई ठीक से नहीं हो  पाई है,ऐसे में उनका उत्साहवर्धन करना बहुत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि गरीब बच्चों की शादी में भी उनका अहम योगदान रहेगा,पढ़ाई के साथ ही गरीब बच्चों को आगे बढ़ाने में किन्नर समाज का हमेशा योगदान रहा है। उन्होंने समाज के लोगों से भी अपील की कि ऐसे बच्चे जिनकी पारिवारिक स्थिति ठीक नहीं है  उनकी मदद के लिये आगे आयें। इस मौके पर किन्नर समाज से चांदनी उनके साथ उनके चेले मोहिता, अंशिका, प्रिया, नंदा तथा सुनाया आदि ने बच्चों को पठन पाठन सामग्री वितरित की। इस दौरान विद्यालय के प्रधानाध्यापक दिनेश कुमार सिंह,रेशमा सिद्दीकी,नीतू सिंह,प्रदीप मौर्य,शालू श्रीवास्तव तथा अर्हत जहाँ समेत स्टाफ के अन्य लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form