गोण्डा - शुक्रवार को विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक गोण्डा संतोष कुमार मिश्रा ने रिजर्व पुलिस लाइन गोण्डा प्रांगण में आयोजित एकेडमिक स्पोर्ट एवं कल्चर मीट कार्यक्रम में पहुंचकर कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले दिव्यांग बच्चो का उत्साहवर्धन किया । कार्यक्रम के आयोजको ने सर्वप्रथम पुलिस अधीक्षक गोण्डा को माँ सरस्वती की प्रतिमा भेंटकर उन्हे सम्मानित किया। तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वालें बच्चों से वार्ता कर उनका परिचय प्राप्त किया तथा प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले दिव्यांग बच्चों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया एवं रुपये 5000/- के नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया। दिव्यांग बच्चें अपने बीच पुलिस अधीक्षक को पाकर काफी उत्साहित हुए। पुलिस अधीक्षक ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले बच्चों व उनके अभिभावकों एवं आयोजकगणों की सराहना करते हुए उन्हे आगे भी इस तरह के कार्यक्रमों को कराने एवं बच्चो को प्रतिभाग करने के लिए प्रेरित किया तथा बच्चों की हरसंभव मदद का आश्वासन भी दिया ।
Tags
Gonda