गोण्डा - कानून व्यवस्था व आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक द्वारा एक बार फिर कुछ लोगो को एक जगह से दूसरी जगह स्थानांतरित किया गया है। जिसमें महीनों से गैर जनपद हेतु स्थानांतरित परसपुर थानाध्यक्ष राजनाथ सिंह व कोतवाली देहात में तैनात सन्तोष तिवारी को गैर जनपद भेजा गया है तो वहीं छपिया में करीब 8 महीने का कार्यकाल पूरा कर चुके राकेश कुमार सिंह को वजीरगंज की कमान सौंपी गई है। इसी तरह अपराध शाखा से सन्दीप सिंह को परसपुर, प्रभारी रिट सेल से मनोज पाठक को कोतवाली देहात,कौड़िया से चितवन कुमार को छपिया तथा वजीरगंज से प्रबोध कुमार को कौड़िया भेजा गया है।
Tags
Gonda