गोण्डा - राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत निशुल्क खाद्यान्न वितरण का शुभारंभ जिला पंचायत सभागार में जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम मिश्रा डीएम मार्कंडेय शाही और विधायक सदर प्रतीक भूषण शरण सिंह द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। सभागार में आयोजित कार्यक्रम में कार्ड धारकों को अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों द्वारा निशुल्क को खाद्यान्न का वितरण किया गया।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्री मिश्रा ने कहा कि भारत सरकार द्वारा अंत्योदय राशन कार्ड धारकों को 35 किलो निशुल्क खाद्यान्न जिसमें 15 किलो चावल तथा 20 किलो गेहूं हैं, दिया जा रहा है। इसके अलावा उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों को 5 किलो प्रति यूनिट जिसमे 2 किलो चावल तथा 3 किलो गेहूं दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर खाद्यान्न के साथ 1- 1 किलो खाद्य तेल, नमक तथा चना भी दिया जा रहा है। यह खाद्यान्न एवं अन्य सामान मार्च 2022 तक निशुल्क दिया जाएगा।
इस अवसर पर विधायक सदर ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना के कारण जब जनजीवन ठप हो गया था तथा पूरी तरह लॉकडाउन था उस समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने निशुल्क खाद्यान्न वितरण का निर्णय लिया था और विगत 2 वर्षों से यह निशुल्क खाद्यान्न वितरित किया जा रहा है। पूरे भारत में ऐसे 80 करोड़ गरीब परिवारों को खाद्यान्न वितरित किया गया है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में 16 करोड लोगों को निशुल्क खाद्यान्न वितरित किया जा रहा है। जिले में सभी कोटे की दुकान के द्वारा आज से खाद्यान्न वितरित किया जा रहा है।
जिलाधिकारी मार्कंडेय शाही ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अन्तर्गत दिए जाने वाले खाद्यान्न के बारे में विस्तृत रूप से बताते हुए कहा कि जनपद में अन्त्योदय अन्न योजना के अन्तर्गत कुल 65026 ( यूनिट 199033 ) तथा पात्र गृहस्थी योजनान्तर्गत 542677 राशन कार्ड ( यूनिट 2461197 ) प्रचलित हैं । इस प्रकार जनपद में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अन्तर्गत कुल 607703 राशन कार्ड ( यूनिट 2660230 ) प्रचलित हैं | नियमित खाद्यान्न वितरण प्रथम चक्र ( माह दिसम्बर 2021 से मार्च 2022 तक ) राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अन्तर्गत माह दिसम्बर 2021 में प्रथम वितरण चक्र ( नियमित ) में अन्त्योदय कार्डधारकों हेतु 13005.20 कु0 गेंहूँ व 9753.90 कु० चावल का निःशुल्क वितरण तथा पात्र गृहस्थी योजना के कार्डधारकों हेतु 73891.41 कु० गेंहूँ व 49260.94 कु० चावल का निःशुल्क वितरण कराया जाना है । अन्त्योदय योजनान्तर्गत प्रत्येक कार्डधारकों को 20 कि०ग्रा० गेंहूं तथा 15 कि०ग्रा० चावल तथा पात्र गृहस्थी योजनान्तर्गत प्रत्येक कार्डधारकों को प्रति यूनिट 03 कि0ग्रा0 गेंहूं एवं प्रति यूनिट 02 कि०ग्रा० चावल निःशुल्क वितरण किया जाना अनुमन्य है । इसके अतिरिक्त प्रत्येक अन्त्योदय व पात्र गृहस्थी कार्डधारक को 01 कि०ग्रा० साबुत चना , 01 कि०ग्रा० आयोडाइज्ड नमक व 01 ली ० खाद्य तेल का निःशुल्क वितरण किया जाना है । प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना द्वितीय वितरण चक्र ( माह दिसम्बर 2021 से मार्च 2022 तक ) प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना माह दिसम्बर 2021 से माह मार्च 2022 तक प्रस्तावित है । इस योजना के अन्तर्गत अन्त्योदय / पात्र गृहस्थी दोनों प्रकार के कार्डधारकों में प्रति व्यक्ति 05 कि०ग्रा० खाद्यान्न ( 03 कि० गेंहू व 02 कि०ग्रा० चावल प्रति यूनिट ) निःशुल्क वितरण कराया जाना है । माह दिसम्बर 2021 में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजनान्तर्गत अन्त्योदय व पात्र गृहस्थी योजनान्तर्गत प्रचलित कुल 607467 राशन कार्डधारकों में गेंहूँ 78169.38 कु० तथा चावल 52112.92 कु० खाद्यान्न का निःशुल्क वितरण कराया जाना अनुमन्य है । उन्होंने कहा कि शासन द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में सभी कार्ड धारकों को मानक अनुरूप निशुल्क खाद्यान्न मुहैया कराया जाएगा इसके लिए प्रवचन अधिकारियों की ड्यूटी लगाने के साथ ही अन्य अधिकारियों का दायित्व निर्धारित किया गया है।
इस अवसर पर अपर जिला अधिकारी सुरेश कुमार सोनी, जिला पूर्ति अधिकारी सुरेंद्र यादव, जिला खाद्य विपणन अधिकारी प्रज्ञा मिश्रा सहित लाभार्थी गण उपस्थित रहे।
Tags
Gonda