शासन द्वारा नामित नोडल अधिकारी ललिता प्रदीप का दो दिवसीय भ्रमण गोण्डा में।

गोण्डा - बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत संचालित विभिन्न लाभार्थी परक कार्यक्रमों की स्थिति जानने हेतु उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशानुसार जनपद में संचालित कक्षा 1 से 8 तक के समस्त परिषदीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक व कॉम्पोजिट विद्यालयों में कोविड-19 के प्रावधानों का शत-प्रतिशत अनुपालन, शासन द्वारा बच्चों को प्रदान की जा रही विभिन्न प्रकार की सुविधाओं के भौतिक उपलब्धता के बुनियादी सच को जानने तथा विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की स्थिति को परखने, मध्यान्ह भोजन योजना सफलतापूर्वक संचालन के साथ साथ कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों के निरीक्षण के लिए राज्य स्तर से अपर निदेशक - बेसिक शिक्षा, उ0प्र0 श्रीमती ललिता प्रदीप का आगमन जनपद में हुआ है।
   नोडल अधिकारी द्वारा 13 व 14 दिसंबर 2021 को जनपद के विभिन्न विद्यालयों ब्लॉक संसाधन केंद्रों व कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों का स्थलीय भ्रमण करते हुए वहां की स्थिति को जांचा परखा जायेगा। इसी के साथ दिनांक 14 दिसंबर 2021 को जनपद के समस्त खंड शिक्षा अधिकारी, समस्त जिला समन्वयक व अन्य पटल सहायकों के साथ एक बैठक आहूत कर विभाग में संचालित समस्त योजनाओं की प्रगति संबंधी समीक्षा करते हुए उसे गति देने का कार्य किया जायेगा

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form