गोण्डा - उत्तर प्रदेश सरकार के आवाह्न पर ग्राम पंचायत सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिये जिले से हजारों प्रधान व पंचायत सहायक आज विभिन्न ब्लाक मुख्यालयों से सुबह राजधानी लखनऊ के लिये रवाना हो गये। बता दें कि उक्त के संदर्भ में मनोज कुमार सिंह अपर मुख्य सचिव पँचायती राज उत्तर प्रदेश शासन द्वारा पत्रांक संख्या 2382/33-3-2021दिनांक 11 दिसम्बर 2021 को प्रदेश के समस्त जिला अधिकारी सहित अन्य को पत्र भेजकर 15 दिसम्बर को लखनऊ स्थित रमा बाई अम्बेडकर मैदान में आहूत ग्राम पंचायत सम्मेलन में प्रतिभाग व प्रदेश की 58189 ग्राम पंचायत सचिवालय के शुभारंभ हेतु आमंत्रित किया गया था। उक्त सम्मेलन में हिस्सा लेने हलधरमऊ, कर्नलगंज, परसपुर, कटराबाजार सहित समस्त विकासखंड मुख्यालय से नामित प्रभारियों व सह प्रभारियों के साथ बसों में बैठकर रवाना हुए। वहीं आगामी 2022 के चुनाव को देखते हुए उम्मीद है कि प्रधान के मानदेय में बढ़ोत्तरी की घोषणा की जा सकती है।
Tags
Gonda