एवीबीपी ने प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन

गोण्डा - बुधवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं के द्वारा लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय में शैक्षिक समस्याओं को लेकर प्राचार्य को एक ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर छात्रों को संबोधित करते हुए विभाग संयोजक शिवम पाण्डेय ने बताया कि लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय में ₹1010 छात्रों से परीक्षा शुल्क के नाम पर लिये जा रहे हैं लेकिन छात्रों ने प्रवेश के ही समय पर ₹800 परीक्षा शुल्क का जमा कर चुके हैं तो फिर ₹1010 अवैध रूप से क्यों वसूले जा रहे हैं इसी को लेकर आज विद्यार्थी परिषद ने कालेज प्राचार्य कार्यालय का घेराव किया व  ज्ञापन सौंपा वह जिला संयोजक सूरज शुक्ला ने बताया कि विद्यार्थी परिषद लगातार शैक्षिक समस्याओं को लेकर अपनी आवाज उठाता रहा है। इसी क्रम में लगातार छात्र छात्राओं का फोन आ रहा था कि उसे अवैध रूप से पैसे लिये जा रहे हैं इसी के विरोध में आज विद्यार्थी परिषद ने प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा गया है अगर जल्द से जल्द हमारी मांगे नहीं मानी गई तो विद्यार्थी परिषद बड़ा आंदोलन शुरू करेगा जिसकी पूरी जिम्मेदारी कॉलेज प्रशासन की होगी। इस अवसर पर अवधेश तिवारी, पूर्व प्रदेश कार्यकारणी सदस्य सुमित श्रीवास्तव, शुभम कशयप, तहसील संयोजक एबीवीपी करनैलगंज ओपी तिवारी, अमन, धर्मेन्द्र शुक्ला, अमर सैनी आशीष तिवारी आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form