गोण्डा - पंचायत उपचुनाव में जनपद के विकासखंड रुपईडीह अंतर्गत ग्राम पंचायत देवतहा में आगामी 20 दिसम्बर को ग्राम प्रधान पद हेतु मतदान कार्य सम्पन्न होगा।
यह जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी मार्कण्डेय शाही ने बताया कि जनपद में 166 ग्राम पंचायत सदस्यों का निर्विरोध निर्वाचन सम्पन्न हो गया है तथा एक मात्र ग्राम पंचायत देवतहा में ग्राम प्रधान पद हेतु 20 दिसम्बर को मतदान का कार्य तथा 21 दिसम्बर को ब्लाक मुख्यालय पर ही मतगणना का कार्य होगा। उन्होंने बताया मतदान व मतगणना के दृष्टिगत समस्त तैयारियां पूर्ण करा ली गई हैं।
Tags
Gonda