करनैलगंज/गोण्डा - गोण्डा - लखनऊ हाइवे अंतर्गत नकहा स्थित एक अल्टो कार अनियन्त्रित होकर सांड से टकराकर पलट गई जिससे वाहन में बैठे लोग चोटहिल हो गये वहीं कार भी क्षतिग्रस्त हो गयी दुर्घटना की सूचना पर पहुंची बालपुर पुलिस ने चोटहिल सभी लोगों को गोण्डा भेजवाया। मिल रही जानकारी के मुताबिक राजकीय हाउसिंग कालोनी सिविल लाइन गोण्डा निवासी राजेश कुमार पाण्डेय अपने परिवार के साथ करनैलगंज की तरफ जा रहे थे तभी गोण्डा-लखनऊ हाइवे स्थित रेरुवा से कुछ ही दूरी पर नकहा के पास उनकी कार अनियन्त्रित होकर सड़क पर घूम रहे एक सांड से टकराकर पलट गई जिससे वाहन में बैठे सभी लोग चोटहिल हो गये। जिसमें राजेश कुमार पाण्डेय को गम्भीर चोटें आई हैं। दुर्घटना की सूचना पर पहुँची बालपुर चौकी पुलिस द्वारा सभी घायलों को इलाज हेतु गोण्डा भेजवाया गया।