करनैलगंज-गोण्डा - सरयू महाविद्यालय में आगामी 4 दिसम्बर से सांसद खेल स्पर्धा का आयोजन किया जा रहा है जिसका उद्घाटन कैसरगंज भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह करेंगे। उक्त जानकारी देते हुए सरयू महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ आर बी सिंह ने बताया कि सरयू डिग्री कालेज सांसद खेल स्पर्धा कार्यक्रम में करनैलगंज विकासखंड के 09 न्याय-पंचायत के, नगर पालिका क्षेत्र के साथ ही विद्यालयों की टीम प्रतिभाग करेंगी। उन्होंने बताया कि यह प्रतियोगिता आगामी 4 दिसम्बर से शुरू होकर 9 दिसम्बर तक चलेगी। इस खेल कार्यक्रम में महिलाओं के लिए दौड़- (200 मीटर, 400 मीटर), खो-खो ,कबड्डी ,वालीबॉल तथा पुरुषों के लिए दौड़ (400 मीटर,1600 मीटर),कबड्डी ,वॉलीबॉल ,क्रिकेट ,खो- खो सीनियर वर्ग तथा जूनियर वर्ग का आयोजित किया जायेगा।
जूनियर वर्ग में 14-17 वर्ष के तथा सीनियर वर्ग में 18-25 वर्ष के प्रतिभागी भाग लेंगे।
इस खेल कार्यक्रम में ब्लॉक स्तर पर विजेताओं का चयन किया जायेगा। इसके बाद ब्लॉक स्तर पर विजेता प्रतिभागियों का खेल जिला स्तर पर भी करवाया जायेगा ।।
Tags
Gonda