करनैलगंज/गोंडा - सर्दी का मौसम शुरू होने के साथ ही साथ चोरों ने भी गाँवों में दस्तक देना शुरू कर दिया है। जिसके चलते चोरी की घटनायें सामने आने लगी हैं। ताजा मामला करनैलगंज कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत नहवा परसौरा (हटही) का सामने आया है जिसमें एक ही रात्रि में एक ही गाँव से दो लोगों की बाइकें तथा मोबाइल चोर उठा ले गये। मिली जानकारी के मुताबिक करनैलगंज थानाक्षेत्र के ग्राम नहवा परसौरा (हटही) के अजय कुमार पुत्र बलदेव प्रसाद ने पुलिस को दिये गये शिकायती पत्र में कहा है कि बीती 30 नवम्बर की रात्रि में उसके घर से बजाज कंपनी की प्लैटिना मोटरसाइकिल यूपी 43V6967 चोरी हो गई जिसकी जानकारी उसे सुबह हुई। तो वहीं हटही के ही रहने वाले दुर्गेश कुमार पुत्र शंकर द्वारा अपनी शिकायत में कहा गया है कि उसके घर से चोरों ने प्लैटिना मोटरसाइकिल यूपी 43 R 2110 तथा दो मोबाइल सेट चोर उठा ले गये हैं । उसने बताया कि जब सुबह जगने पर बाइक व मोबाइल चोरी की जानकारी हुई तो उसने डायल 112 पर घटना की पूरी जानकारी दी। जिस पर डायल 112 की पुलिस भी मौके पर पहुँची। चोरी की घटना से आहत दोनों लोगों ने मामले में कार्रवाई की मांग की है।
Tags
Gonda