शब्जी लेने निकले व्यवसायी की 18वें दिन सरयू में मिला शव,पुलिस मौके पर

करनैलगंज/गोण्डा - करनैलगंज कस्बा क्षेत्र अंतर्गत गुड़ाही बाजार से सब्जी लेने निकले सराफा व्यवसायी युवक के अचानक लापता हो जाने पर परिजनों ने कोतवाली में गुमसुदगी दर्ज कराई थी। तभी से परिजन व पुलिस द्वारा खोजबीन की जा रही थी। इसी दौरान 18 वें दिन सूचना मिली कि कटरा घाट सरयू नदी में एक शव पड़ा है। सूचना पर पुलिस व परिजन मौके पर पहुँचे और कपड़े व शरीर पर बने टैटू से शव की पहचान की गयी। बता दें कि कस्बे के सराफा व्यवसायी गौरी शंकर सोनी पुत्र पन्नालाल निवासी मोहल्ला गुड़ाही द्वारा विगत 6 दिसम्बर को कोतवाली पुलिस को सूचना देकर बताया गया था कि  उनका भाई हरिशंकर उम्र 36 वर्ष बीते 3 दिसम्बर को रात्रि में 8:00 बजे घर से सब्जी खरीदने के लिये रामलीला मैदान के पास गया था लेकिन वहां से वह वापस लौटकर घर नहीं आया। उसके न आने पर काफी तलाश की गयी लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका। बताया गया कि हरिशंकर करीब 10 वर्ष से जरवलरोड में रेडीमेड कपड़े की दुकान चलाता था। मामले में गौरीशंकर सोनी की सूचना पर पुलिस ने गुमसुदगी दर्ज करके खोजबीन की जा रही थी । इसी बीच सूचना मिली कि एक शव सरयू नदी में पड़ा है। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए तथा शव को नदी से बाहर निकलवाया। वहीं परिजन पहुंचे और शव को पहचानते ही बिलख पड़े। प्रभारी निरीक्षक ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम आदि से संबंधित विधिक करवाई शुरू कर दी है। उधर परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form