ऑपरेशन मुस्कान’ के तहत 16 वर्षीय छात्र बरामद

गोण्डा - बीते 19 दिसम्बर को थाना छपिया क्षेत्र के रहने वाले श्री सदानन्द पाण्डेय पुत्र चन्द्रदेव पाण्डेय निवासी बेलहरी बुजुर्ग थाना छपिया का 16 वर्षीय नाबालिग पुत्र स्कूल गया था जो घर वापस नही आया। जिसकी काफी खोजबीन की गयी परन्तु गुमशुदा बालक का कहीं कोई पता नहीं चल पाया । 
पुलिस अधीक्षक गोण्डा संतोष कुमार मिश्रा ने उक्त प्रकरण को तत्काल संज्ञान में लेकर थाना छपिया व सर्विलांस सहित तीन टीमें गठित कर गुमशुदा बालक की शीघ्र सकुशल बरामदगी के निर्देश दिये थे ।
उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना छपिया व सर्विलांस की गठित टीमें जनपद गोण्डा सहित आस- पास के जनपदो व गाँवों में गुमशुदा बालक की शीघ्र सकुशल बरामदगी हेतु रवाना हुई थी । सभी टीमो द्वारा अपने तकनीकी माध्यमों से व लोगों से पूछताछ व गोपनीय जानकारी करते हुए लगातार गहन सुरागरसी -पतारसी करते हुए 24 घण्टें के अन्दर ही गुमशुदा बालक के बारे में सम्पूर्ण जानकारी कर को दिनाकं 20.12.2021 को सकुशल बरामद किया गया। पूछताछ के दौरान बालक ने व्यक्तिगत कारणों से घर से नाराज होकर जाने की बात बताया।  बालक को परिजनों को सुपुर्द किया गया। 24 घण्टें के अन्दर ही सकुशल गुमशुदा बालक की बरामदगी हो जाने पर परिजनों नें आभार व्यक्त करते हुए पुलिस अधीक्षक गोण्डा व पुलिस की गठित टीमों को धन्यवाद दिया गया। बालक के सकुशल बरामदगी होने पर लोगो द्वारा गोण्डा पुलिस के इस सराहनीय कार्य की भूरिं भूरिं प्रशंसा की जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form