एसपी ने किया औचक निरीक्षण

गोण्डा - मंगलवार को पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने पुलिस कार्यालय के शाखा क्षेत्राधिकारी सदर कार्यालय,अपराध शाखा, आयोग सेल, महिला सहायता प्रकोष्ठ,सम्मन सेल, अँगुष्ठ छाप एवं अन्य शाखा कार्यालयों का औचक निरीक्षण कर अभिलेखों के बेहतर रखरखाव एवं साफ-सफाई रखने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके साथ ही पुलिस अधीक्षक ने महिला सहायता प्रकोष्ठ में महिला संबंधी अपराधों में पीड़िताओं को मिलने वाली वित्तीय सहायता को शीघ्राति शीघ्र उपलब्ध कराने तथा मिलने वाली वित्तीय सहायता धनराशि की सूची फ्लेक्स बोर्ड पर चस्पा करने के निर्देश दिए, डीसीआरबी शाखा प्रभारी को अपराधियों के विरुद्ध अभियान चलाकर प्रभावी कार्यवाही कराने, विशेष किशोर पुलिस इकाई शाखा प्रभारी को लैंगिक अपराधों से पीड़ित बालको के प्रकरणों की लगातार मॉनिटरिंग करने एवं प्राथमिकता पर मामलों के निस्तारण कराने, AHTU शाखा प्रभारी को बाल श्रम के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। साथ ही पुलिस अधीक्षक ने बढ़ती ठंड के दृष्टिगत समस्त कर्मचारीगण को नियमानुसार गर्म कपड़े पहनने, कोविड-19 से बचाव हेतु अनिवार्य रूप से मास्क धारण कर  सतर्कतापूर्वक ड्यूटी करने तथा दो पहिया वाहन का प्रयोग करते समय हेलमेट अवश्य लगाने के निर्देश दिये। इस मौके पर पुलिस कार्यालय के समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form