ब्लाक स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक समारोह का विधायक बावन सिंह ने किया शुभारंभ

कटराबाजार /गोण्डा - मंगलवार को प्रगति खेल मैदान निकट भारतीय इण्टर कालेज कटराबाजार में आयोजित ब्लाक स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक समारोह 2021 का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक बावन सिंह ने किया। आयोजित समारोह की जानकारी देते हुए खंड शिक्षा अधिकारी आरपी सिंह ने बताया कि रंगोली में खेमपुर की टीम जीती। द्वितीय व तृतीय स्थान पर क्रमशः सर्वांगपुर व पूरेबहोरी रही। सौ मीटर प्राथमिक स्तर की बालक वर्ग में खेमपुर के मुकेश कुमार प्रथम, सर्वांगपुर के विनायक शुक्ल तृतीय व दुबहाबाजार के अमन यादव द्वितीय स्थान पर रहे। सौ मीटर बालिका वर्ग में जगदीश पुरवल्दी की पूनम देवी प्रथम, खेमपुर चांदनी यादव द्वितीय व नरायनपुर कला की नंदिनी राजपूत तृतीय स्थान पर रही। उच्च प्राथमिक स्तर की सौ मीटर दौड में बालक वर्ग के जगदीशपुर बल्दी के शिवम, सर्वांगपुर के फरहान व नरायनपुर कला के कन्हैयालाल तिवारी तृतीय स्थान पर रहे। बालिका वर्ग में खेम पुर की रूबी सिंह प्रथम, बीरपुर की  सबाना द्वितीय व जगदीश पुर वल्दी की नेहा तृतीय स्थान पर रहीं। दो सौ मीटर बालक वर्ग के प्राथमिक स्तर में परसौना के अमित कुमार प्रथम, जगदीशपुर वल्दी के शिवा मिश्रा द्वितीय व जमथरा के सचिन कुमार तृतीय स्थान फर रहे। बालिका वर्ग में नरायनपुर कला की काजल प्रथम, जगदीशपुर वल्दी की पल्लवी द्वितीय व सर्वांगपुर की मुस्कानबानों तृतीय स्थान पर रही। अन्य इबेंट के खेल बुधवार को होंगे। इस दौरान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जय प्रताप सिंह,ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि भवानी भीख शुक्ला, हलधरमऊ प्रमुख प्रतिनिधि बैभव सिंह उर्फ मोनू सिंह ननके ख़ाँ,बिक्की सिंह सहित क्षेत्र के गणमान्य व शिक्षकगण मौजूद रहे।

1 Comments

Previous Post Next Post

Contact Form