गोण्डा - मंगलवार को पुलिस अधीक्षक गोंडा संतोष कुमार मिश्रा ने पुलिस कार्यालय के समस्त शाखा प्रभारियों/कर्मचारियों के साथ पुलिस कार्यालय में उनके कार्यों की समीक्षा बैठक की। जिसमें सर्वप्रथम पुलिस अधीक्षक ने क्रमशः प्रत्येक शाखा में नियुक्त प्रत्येक कर्मचारी से उनके द्वारा किए जा रहे कार्यो के बारे में जानकारी कर समीक्षा की। पुलिस अधीक्षक ने क्षेत्राधिकारी सदर व क्षेत्राधिकारी तरबंगज कार्यालय के रजिस्टरों का भी अवलोकन किया गया जिसमें अपराध रजिस्टर के अद्यावधिक न होने पर नाराजगी व्यक्त की गयी तथा संबंधित को 03 दिवस के अन्दर रजिस्टर को अद्यावधिक कर अवलोकनार्थ प्रस्तुत किए जाने के निर्देश दिए। तथा भविष्य में प्रत्येक अधिकारियों/कर्मचारियों को अपने-अपने कार्यों एवं दायित्वों का निष्पादन पूर्ण जिम्मेदारी से करने का निर्देश दिया। साथ ही समस्त शाखा प्रभारियो को कर्मचारियों में कार्य कुशलता बढ़ाने के लिए प्रत्येक कर्मचारी का कार्य वितरण के अनुसार कार्य करने पर सर्वाधिक जोर दिया जिससे प्रत्येक माह उसी कार्य वितरण के अनुसार ही शाखाकर्मियों के कार्यों की समीक्षा की जा सके। साथ ही निर्देशित किया कि समस्त शाखा प्रभारी भी स्वयं प्रत्येक कर्मचारी के कार्यों की मॉनिटरिंग करते रहें तथा कार्य निष्पादन को और बेहतर बनाने के लिए यदि आवश्यक हो तो पुलिस कर्मचारियों को प्रशिक्षण भी दिलाया जाए। माह नवम्बर में प्राप्त आईजीआरएस/जनशिकायती प्रार्थना पत्रों से संबंधित रजिस्टरों का अवलोकन किया तथा समस्त पेंडिंग प्रार्थना पत्रो का समय सीमा के अंदर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराए जाने हेतु प्रभारी जनशिकायत/आईजीआरएस को निर्देशित किया। समीक्षा के दौरान कार्यालय में नियुक्त पुलिसकर्मियों की अवकाश, वेतन संबंधी व अन्य व्यक्तिगत समस्याओं के बारे में जानकारी की तथा उनके निस्तारण हेतु संबंधित को निर्देशित किया। पुलिस अधीक्षक ने विधिक शाखा में नियुक्ति कर्मचारियों के कार्यो से संतुष्ट होकर आरक्षी अविनाश, आरक्षी सुशील, आरक्षी नित्यानन्द, आऱक्षी पुष्पेन्द्र, आरक्षी इमरान को 500-500 रुपये के नगद पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया तथा सम्मन सेल में नियुक्त अरुण कुमार गौड़ के कार्यो से संतुष्ट होकर 1000 रुपये नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया। पुलिस अधीक्षक ने महिला सहायता प्रकोष्ठ, डीसीआरबी शाखा, मानीटरिंग सेल के कार्यो असंतुष्ट होकर चेतावनी देते हुए भविष्य में पूरे मनोयोग, ईमानदारी से अपने कर्तव्यों के निर्वहन हेतु निर्देशित किया।
Tags
Gonda