गोण्डा - भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशन में चल रहे विशेष पुण्य कार्य में लापरवाही करना बीएलओ को महंगा पड़ गया। जिला निर्वाचन अधिकारी मार्कंडेय शाही के आदेश पर संबंधित बीएलओ को निलंबित कर अनुशासनिक कार्यवाही करने की संस्तुति की गई है।
बताते चलें कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशन में चलने पुनरीक्षण कार्य में विकासखंड परसपुर के बीएलओ मोहम्मद हबीब की ड्यूटी लगाई गई थी जिसने वह अनुपस्थित पाए गए। सहायक विकास अधिकारी परसपुर द्वारा एसडीएम को इस संबंध में सूचना दी गई थी बूथ संख्या 245 से 255 तक विधानसभा क्षेत्र-298 कर्नलगंज में मोहम्मद हबीब वोट पर उपस्थित नहीं है. इसका संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी ने संबंधित बीएलओ को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश दिए हैं जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि संबंधित कर्मचारी के विरुद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 की धारा 32 के अंतर्गत निलंबित करते हुए कार्यवाही की जा रही है।
Tags
Gonda