गोण्डा - समाजवादी राजनीति में मुलायम सिंह यादव के नेता रहे व देश के खाँटी समाजवादियों में से एक स्व.रामसेवक यादव की आज पुण्यतिथि है,लेकिन लगता है कि जिले के समाजवादी नेता शायद उन्हें भूल गये। समाजवादी पार्टी संस्थापक मुलायम सिंह यादव से भी वरिष्ठ व डॉ राम मनोहर लोहिया के सहयोगी रहे स्व.रामसेवक यादव मूल रूप से ग्राम काला रुखनुद्दीन हैदरगढ़ जनपद बाराबंकी के निवासी थे उनका जन्म 2 जुलाई 1926 तथा देहावसान 22 नवम्बर 1974 में हुआ। विधि स्नातक स्व. रामसेवक यादव 1957 से 1971 तक लगातार तीन बार प्रजा शोसलिस्ट पार्टी से एम पी चुने गये। तथा इसके बाद 1974 में विधानसभा पहुंचे और विपक्ष के उपनेता बने। उनके संसदीय क्षेत्र में करनैलगंज विधानसभा क्षेत्र के जुड़े होने के कारण उनका गोण्डा से भी काफी जुड़ाव रहा। तथा क्षेत्र के पूर्व विधायक भगेलू सिंह,श्याम लाल भारती, उमाकांत भट्ट,जमुना नेता तथा हरिपाल सिंह चतरौली जैसे समाजवादी नेताओं से उनके घरेलू रिस्ते थे । जहाँ उनका अक्सर रुकना होता था। आज समाजवादी पार्टी से टिकट के दावेदारों की अनगिनत संख्या होने के बावजूद भी प्रदेश ही नहीं बल्कि देश के गिने चुने समाजवादी नामों में शुमार स्व. रामसेवक यादव की पुण्यतिथि के मौके पर समाजवादियों ने उन्हें श्रद्धांजलि देना भी गंवारा नहीं समझा।
Tags
Gonda