गोण्डा - जिलाधिकारी मार्कण्डेय शाही की अध्यक्षता में सोमवार को जिला स्वास्थ्य समिति शासी निकाय की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। बैठक में जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत चलाए जा रहे कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक में प्रस्तावित एजेंडा के आधार पर यू0पी0एच0एम0आई0एस0 हेल्थ डैशबोर्ड, मातृ स्वास्थ्य, बाल स्वास्थ्य, परिवार कल्याण, कम्युनिटी प्रोसेस, राष्ट्रीय कार्यक्रम नान कम्युनिकेबल डिजीज, एन0सी0डी0, एन0बी0सी0पी0, आर0एन0टी0सी0पी0, पी0एम0एम0वी0वाई0, नियमित टीकाकरण, कोविड वैक्सीनेशन, जननी सुरक्षा व मातृ वंदना योजना के तहत भुगतान की स्थिति, आशा इन्सेन्टिव, हाई रिस्क प्रेग्नेंसी, ओपीडी व आईपीडी की स्थिति, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों तथा सीएचसी पर बेडों की ऑक्यूपेंसी की स्थिति तथा वित्तीय समीक्षा सहित अन्य योजनाओं की जिलाधिकारी द्वारा गहन समीक्षा की गई।
बैठक में जिलाधिकारी ने बिना सूचना के अनुपस्थित मनकापुर के एसीएमओ डाॅ0 ए0के0 राय का अग्रिम आदेशों तक वेतन रोकने के साथ ही कारण बताओ नोटिस जारी करने के आदेश दिए हैं, वहीं स्वास्थ्य सेवाओं के रैंकिंग मोमेंट में खराब स्थिति पर चिकित्सा अधीक्षक परसपुर, बेलसर, तरबगंज, पण्डरी कृपाल, बभनजोत तथा काजीदेवर को कारण बताओ नोटिस जारी करने, स्टिल बर्थ अनुपात में खराब प्रगति पर जिला महिला चिकित्सालय, सीएचसी पण्डरी कृपाल तथा तरबगंज को कारण बताओ नोटिस जारी करने, टी0बी0 मरीजों की खोज व चेकअप में खराब प्रगति पर टी0बी0 के नोडल अधिकारी सहित सीएचसी अधीक्षक रूपईडीह, तरबगंज, खरगूपुर, मसकनवा तथा मनकापुर को फटकार लगाई है। बैठक में जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिए कि जिला बेसिक अधिकारी व जिला विद्यालय निरीक्षक से समन्वय बनाते हुए स्कूलों में कैम्प लगाकर छात्र-छात्राओं की आंख ही जांच कराई जाय तथा दिसम्बर माह में जरूरतमंद बच्चों को जनप्रतिनिधियों के हाथों निःशुल्क चश्मे का वितरण कराया जाय। इसके अलावा जनपद में अवैध रूप से संचालित नर्सिंग होम व पैथालोजी संचालकों के विरूद्ध अभियान चलाकर छापेमारी कराई जाय तथा इसमें संलिप्त सरकारी कर्मचारियों के साथ ही संचालकों के विरूद्ध भी एफआईआर दर्ज कराई जाय। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि सीएचसी, पीएचसी तथा सब सेंटरों पर कर्मचारियों की उपस्थिति प्रत्येक दशा में सुनिश्चित कराई जाय तथा बार-बार निर्देश कि बावजूद न सुधरने वाजत्रले अधिकारियों-कर्मचारियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही सुनिश्चित कराई जाय।
बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि कोविड-19 की तीसरी लहर की प्रबल संभावना दिख रही है इसलिए गम्भीरतापूर्वक कार्य करते हुए छूटे हुए हर व्यक्ति का वैक्सीनेशन करा दिया जाय। इसके साथ सरकारी दफ्तरों में कार्यरत सभी प्रकार के कर्मचारियों को कोविड का टीका प्रत्येक दशा में लगवा दिया जाय। बैठक में वैक्सीन के फर्स्ट डोज व सेकेंड रोज की समीक्षा की गई जिसमें लक्ष्य के सापेक्ष वैक्सीनेशन कम पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए जल्द से जल्द लक्ष्य के सापेक्ष वैक्सीनेशन की प्रगति को पूर्ण कराने तथा गांवों में ठीक प्रकार से साफ सफाई सुनिश्चित कराने निर्देश दिए हैं।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी शशांक त्रिपाठी, सी0एम0ओ0 डॉक्टर आर0एस0 केसरी, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी एपी सिंह, डॉ राम लखन बाल रोग विशेषज्ञ, जिला पंचायत राज अधिकारी सभाजीत पांडे, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जेपी सिंह, डीसीपीएम डा0 आरपी सिंह सहित डब्ल्यू0एच0ओ0 व यूनिसेफ के अधिकारी एवं समस्त सी0एच0सी0 अधीक्षक तथा अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Tags
Gonda