करनैलगंज/गोण्डा - सहालग के चलते बसों की किल्लत आज दूसरे दिन भी दिखी,अपने गन्तव्य स्थान तक पहुँचने के लिये यात्रियों को भारी मुसीबत का सामना करना पड़ा। यात्रियों के सामने यह दिक्कत आज दूसरे दिन सहालग की वजह से दिखी । कुछ रोडवेज की सरकारी बसें रुकी तो उसमें बैठने के लिये लोगो को भारी मशक्कत करनी पड़ी तो वहीं कुछ रोडवेज जिला मुख्यालय से खचाखच भरी आईं और बगैर रुके ही चली गयी यात्री देखते रहे। वहीं स्थानीय दुकानदारों का मानना है कि सरकारी बसें तो बहुत चल रही हैं लेकिन प्राइवेट बसों के सहालग में बुकिंग के चलते यात्रियों के सामने यह समस्या दो दिनों से देखी जा रही है।
Tags
Gonda