गोण्डा - नवाबगंज को तहसील बनाने की कवायद तेज हो गई है। स्थानीय विधायक/ प्रदेश के कैबिनेट मंत्री समाज कल्याण मंत्री रमापति शास्त्री के प्रयासों से नवाबगंज तहसील बनने की संभावना प्रबल हो गई है और इस पर जल्द ही सुखद समाचार प्राप्त हो सकता है।
बताते चलें कि नवाबगंज को नई तहसील बनाने के लिए समाज कल्याण मंत्री के पत्र पर जिला प्रशासन द्वारा कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई है। हालांकि दो ब्लॉक के कारण नई तहसील बनाने के लिए राजस्व परिषद का मानक पूरा नही हो पा रहा है। परंतु मंत्री जी के प्रयासों से नियमों व मानक को शिथिल करते हुए नई तहसील बनने की कवायद शुरू हो चुकी है, जिससे नई तहसील बनने की उम्मीदें जागृत हो गई हैं।
Tags
Gonda