गोण्डा - मुख्य विकास अधिकारी शशांक त्रिपाठी ने सोमवार को विकासखंड इटियाथोक अंतर्गत दो गौ आश्रय स्थलों रमवापुर हरदो पट्टी तथा संझवल का औचक निरीक्षण किया। इसके साथ ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जानकीनगर इटियाथोक का भी औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान रमवापुर हरदो पट्टी गौशाला और संझवल गौशाला काफी दिनों से निष्क्रिय मिली। वहां पर अव्यवस्था देख नाराज मुख्य विकास अधिकारी ने एडीओ पंचायत इटियाथोक समीम खान को प्रतिकूल प्रविष्टि देते हुए एक सप्ताह की मोहलत दी है। इसके साथ ही दोनों ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधानों को पंचायती राज अधिनियम की धारा 95(जी) के तहत नोटिस देते हुए व्यवस्था सुधार हेतु एक सप्ताह की मोहलत दिया है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जानकी नगर में निरीक्षण के दौरान डॉक्टर अनुपस्थित मिले तथा अस्पताल में झाड़ियां और गंदगी पाई गई। इस संबंध में संबंधित मेडिकल अफसर को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए जवाब तलब किया गया है। मुख्य विकास अधिकारी त्रिपाठी ने बताया कि संतोषजनक जवाब व समयबद्ध कार्रवाई ना होने पर एडीओ पंचायत, दोनों ग्राम प्रधानों तथा मेडिकल अफसर के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी। इस दौरान मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, बीडीओ तथा प्रभारी चिकित्साधिकारी इटियाथोक उपस्थित रहे।
Tags
Gonda