गोण्डा - पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने अशांति फैलाने वाले असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर इनके विरुद्ध व्यापक स्तर पर अभियान चलाकर कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश सभी प्रभारी निरीक्षकों/थानाध्यक्षों को दिए थे। इसी निर्देश के क्रम में थाना कटराबाजार पुलिस ने ऐसे ही असामाजिक तत्व इजहर उर्फ इजहारे पुत्र गरीबउल्ले नि0 वार्ड संख्या 03 ईदगाह दलाल टोला थाना कटरा बाजार जनपद गोंडा, थाना वजीरगंज पुलिस ने दीनदयाल उर्फ बबलू पुत्र राधेश्याम चौबे निवासी परसिया थाना वजीरगंज जनपद गोंडा व थाना इटियाथोक पुलिस ने नीरज सिंह पुत्र विनय सिंह निवासी तिर्रेमनोरमा थाना इटियाथोक जनपद गोंडा को गुंडा अधिनियम के अंतर्गत जिला बदर घोषित कराकर डुग डुगी पिटवाकर मुनादी कराते हुए जनपद की सीमा से बाहर कर दिया गया है। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में समस्त थानों द्वारा ऐसे अन्य असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर इनके विरुद्ध गुंडा एक्ट की कार्यवाही करते हुए जिलाबदर कराने की प्रक्रिया निरंतर जारी है।
Tags
Gonda