गोण्डा - पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा द्वारा अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में वन्यजीवों का आखेट करने वालो के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षो को दिये गये थे।उक्त निर्देश के क्रम में थाना परसपुर पुलिस द्वारा क्षेत्र भ्रमण के दौरान वन्य जीव का अवैध रूप से आखेट करने वाले शातिर अभियुक्त बाऊर उर्फ शाह मो0 को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध थाना स्थानीय पर संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी ।
गिरफ्तार अभियुक्त-
01. बाउर उर्फ शाह मो0 पुत्र नईम निवासी भयापुरवा मधईपुर कुर्मी थाना परसपुर गोण्डा
पंजीकृत अभियोग-
01. मु0अ0स0 – 331/21 धारा 429 भादवि 9/51 वन्य जीव संरक्षण अधि0 व 207 एमवी एक्ट थाना परसपुर गोण्डा
02. मु0अ0सं0- 332/21, धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना परसपुर, जनपद गोण्डा।
बरामदगी-
01. 04 अदद नाजायज चाकू ।
02. एक अदद मोटरसाईकिल
गिरफ्तारकर्ता-
01. प्रभारी निरीक्षक परसपुर राजनाथ सिह मय टीम।
Tags
Gonda