परसपुर_गोंडा : नीलगाय की निर्मम हत्या कर ले जा रहे थे लोग,एक गिरफ्तार,तीन फरार
byLakhan Lal Mishra•
संवाददाता - लखन लाल मिश्रा
परसपुर_गोंडा : अवगत हो कि थाना क्षेत्र परसपुर के शुक्लन पुरवा बरतरा गांव के पास कुछ लोग एक नीलगाय की हत्या कर ले जा रहे थे उसी समय ग्रामीणों ने पहुंचकर रोक लिया। और पुलिस व वन विभाग को सूचित किया ।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस तथा वन विभाग की टीम ने एक आरोपी को नीलगाय के अवशेष समेत गिरफ्तार कर लिया । आरोपी की मोटरसाइकिल भी मौके पर हुई है बरामद ।