करनैलगंज/गोंडा - स्थानीय कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत करनैलगंज कस्बा निवासी व एक प्रतिष्ठित समाचार पत्र के पत्रकार शिवानन्द जायसवाल को फोन पर जान से मार देने की धमकी मिली है। मामले में पत्रकार की तहरीर मुकदमा दर्ज कराया गया है। मामला बीते 5 नवंबर की शाम का बताया जा रहा है जिसमें करनैलगंज के पत्रकार शिवानन्द जायसवाल को एक नम्बर को काल करके पत्रकार से गाली गलौज करते हुये उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई। पत्रकार द्वारा फोन काट देने के कुछ देर बाद पुनः वही कॉल करके अपना नाम शुभ यदुवंशी बताते हुए गाली देता है और छह की छह गोलियां भेजे में उतारने व मारने की धमकी देते हुए कहता है कि ग्रामसभा करूवा निवासी पंडित शेष कुमार की तरफ से पैरवी करना छोड़ दो नहीं तो जान से मार दूंगा। मामले में आहत ने पत्रकार की तहरीर पर मोबाइल नम्बर व ट्रूकॉलर पर आए नाम के आधार पर पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर लिया गया है। प्रदीप कुमार सिंह का कहना है कि आरोपी युवक के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है, विधिक कार्रवाई की जा रही है।
Tags
Gonda