गोण्डा - उ0 प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार एवं माननीय जनपद न्यायाधीश मयंक कुमार जैन के आदेश के आलोक में आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत आगामी 11 दिसंबर, 2021 में अधिकतम वादों के चिन्हांकित / शार्ट लिस्ट किये जाने हेतु जनपद न्यायालय के वीडियों कान्फ्रेंन्सिंग रूम में जनपद के समस्त न्यायिक अधिकारियों की बैठक अपराह्न 01:30 बजे एव जनपद न्यायाधीश महोदय के विश्राम कक्ष में प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक सायं 04:30 बजे आहूत की गयी।
न्यायाधीश महोदय तथा राष्ट्रीय लोक अदालत के नोडल अधिकारी डॉ० दीनानाथ सप्तम अपर सत्र न्यायाधीश द्वारा बैठक में उपस्थित समस्त न्यायिक अधिकारीगण एवं जनपद के प्रशासनिक अधिकारीगण से आगामी 11 दिसंबर, 2021 को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में लम्बित / प्रीलिटिगेशन से सम्बन्धित अधिकतम वादों को चिन्हित / नियत कर सुलह समझौते के आधार पर निस्तारण होने वाले प्रकरणों को निस्तारित कराये जाने हेतु विचार विमर्श किया गया तथा आवश्यक दिशा - निर्देश दिये गये। कृष्ण प्रताप सिंह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गोण्डा द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि अब तक कुल 20543 प्रकरणों को आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत हेतु नियत किया गया है। सचिव द्वारा बैठक में उपस्थित समस्त सम्मानित न्यायिक अधिकारीगण एवं प्रशासन के अधिकारीगण से आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत अधिक से अधिक वादों को नियत कर निस्तारण कराने की अपील की गयी।
Tags
Gonda