विभिन्न मामलों को लेकर जिले की पुलिस की दिनभर की कार्यवाही

गोण्डा -  पुलिस द्वारा विभिन्न मामलों में शान्ति भंग की आशंका के मद्देनजर जनपद के विभिन्न थानों से कुल - 14 व्यक्तियों को अन्तर्गत धारा- 151/107/116 सीआरपीसी में गिरफ्तार कर चालान न्यायालय किया गया ।

1 वारण्टी अभियुक्त गिरफ्तार*
गोण्डा। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चलाये जा रहे वारण्टी अभियुक्तों की गिरफ्तारी के अभियान में जनपद गोण्डा के थाना को0मनकापुर पुलिस ने 01 वारण्टी अभियुक्त को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना कर दिया गया ।

अवैध शराब के निष्कर्षण, बिक्री व परिवहन के विरुद्ध जनपदीय पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही-

01. थाना कौड़िया द्वारा की गयी कार्यवाही-
01. राममनोहर पुत्र बाबू राम नि0 दुधपुर टेपरा मौजा भगहरिया भगवानपुर थाना कौड़िया जनपद गोण्डा के कब्जे से 20 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0- 241/21, धारा 60 अबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी ।
02. रामसुन्दर पुत्र स्व0 शंकर उम्र लगभग 58 वर्ष  नि0 झौहना डीहा  भगवानपुर थाना कौड़िया जनपद गोण्डा के कब्जे से 20 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0- 242/21, धारा 60 अबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी ।

2. थाना मनकापुर द्वारा की गयी कार्यवाही-
01. बृजलाल पुत्र कूने निवासी पेरीपोखर भटहा थाना कोतवाली मनकापुर के कब्जे से 20 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0- 354/21, धारा 60 अबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी ।

3. थाना को0देहात द्वारा की गयी कार्यवाही-
01. काली प्रसाद पुत्र रामसागर सोनकर निवासी चिड़ियापुर मलारी थाना कोतवाली देहात के कब्जे से 10 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0- 431/21, धारा 60 अबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी ।
02. इन्द्रमनी सिंह उर्फ चीलम पुत्र स्व0 जगमोहन सिंह निवासी खाले पुरवा मौजा लक्ष्मणपुर जाट थाना कोतवाली देहात के कब्जे से 20 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0- 432/21, धारा 60 अबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी ।
03. बुधराम पुत्र दुरपद निवासी बरुई गोदहा थाना कोतवाली देहात गोण्डा के कब्जे से 20 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0- 433/21, धारा 60 अबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी ।
04. सन्दीप पुत्र जिलाजीत निवासी ग्राम अंधरी मछली गाँव रोहावा थाना कोतवाली देहात गोण्डा उम्र करीब 28 वर्ष के कब्जे से 20 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0- 434/21, धारा 60 अबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी ।
05. रामू सोनकर पुत्र जगदीश सोनकर निवासी ग्राम खिरौरा मोहन थाना कोतवाली देहात उम्र करीब 30 वर्ष के कब्जे से 20 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0- 435/21, धारा 60 अबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी ।
06. राजेश कुमार पुत्र सन्तराम निवासी ग्राम खम्हरिया हरवंश थाना कोतवाली देहात गोण्डा के कब्जे से 20 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0- 436/21, धारा 60 अबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी ।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form