करनैलगंज/गोण्डा - आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बहुत दिनों से एक ही जिले या एक ही थाने पर जमे पुलिसकर्मियों के स्थानान्तरण का सिलसिला जारी है,अभी हाल ही में जनपद में चली पुलिस विभाग की तबादला एक्सप्रेस में कई थानाध्यक्षों,उपनिरीक्षकों सहित सैकड़ों पुलिसकर्मियों का गैर जनपद स्थानांतरण हुआ था। आसन्न विधानसभा चुनाव को देखते हुये जिले में छुटे पुलिसकर्मियों को स्थानांतरित कर गैर जनपदों में भेजने का सिलसिला अनवरत जारी है। इसी क्रम में पुलिस उपमहानिरीक्षक देवीपाटन परिक्षेत्र के आदेश के क्रम में जिले में अपनी समयावधि पूर्ण कर चुके करनैलगंज थाने में तैनात उपनिरीक्षक शिवशरण गौड़ का स्थानांतरण पुलिस अधीक्षक गोण्डा द्वारा जनपद श्रावस्ती के लिये कर दिया गया है।
Tags
Gonda