कर्नलगंज-बसों की कमी के चलते राहगीर रहे हलकान,प्राइवेट बसों की खली कमी

करनैलगंज/ गोंडा - रविवार को बसों की कमी के चलते दिनभर राहगीर परेशान दिखे, लोग अपने परिजनों के साथ बस स्टॉप चौराहे पर बैठकर गंतव्य तक पहुंचने के लिये परेशान रहे काफी देर के बाद जब कोई बात थी तो उसमें बैठने के लिए लोग मारामारी करते दिखे सहालग की वजह से प्राइवेट बसों के बुकिंग में चले जाने की वजह से यह स्थिति पैदा हुई हालांकि परिवहन निगम द्वारा रोडवेज बसें चलाई जा रही थी जिसमें बैठने के लिये मारामारी रही लोग धक्का मुक्की करते नजर आये। कुछ रोडवेज बसें तो जिला मुख्यालय से भर कर आ रही थीँ जो करनैलगंज में बगैर सवारी लिये ही रवाना हो गयीं।इस दौरान लम्बे इन्तजार के बाद परेसान कुछ लोगों को छोटे चार पहिया वाहनों का भी सहारा लेना पड़ा। जिसके द्वारा लोग अपने गंतव्य की ओर रवाना हो सके। फिलहाल खबर लिखे जाने तक बस स्टॉप पर तमाम यात्री बसों का इंतज़ार करते रहे। स्थानीय लोगो का मानना है कि यात्रियों को यह परेसानी प्राइवेट बसों के न होने की वजह से हुई।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form