छपिया/गोण्डा - बरात में शामिल होने जा रहे बाइक सवार तीन लोग विद्युत खम्भे से टकराकर गम्भीररूप से घायल हो गये। जिसमें एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना की सूचना पाकर थानाध्यक्ष छपिया राकेश कुमार सिंह ने तत्काल मौके पर गये और गम्भीररूप से घायल राहगीरों को अस्पताल भेजवाया लेकिन अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में ही दोनों राहगीरों ने दम तोड़ दिया। मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार की रात्रि में ग्राम निदुरी थाना दुबावलिया बस्ती से मोटर साइकिल होंडा साइन UP 50 CA 0968 से मसकनवा बारात में शामिल होने के लिये रमेश गिरी पुत्र बुधराम गिरी 21वर्ष निवासी नीदुरी थाना दुबौलिया बस्ती, इंद्रदेव यादव पुत्र भरत यादव उम्र 22 वर्ष तथा सिकंदर यादव पुत्र बैजनाथ यादव उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम कुदियारी थाना दीदारगंज आजमगढ़ तेज रफ्तार से जा रहे थे इसी बीच बाइक अनियन्त्रित होकर ग्राम करमा के सामने बिजली के पोल से टकराई गयी। और दुर्घटना में तीनों लोग गम्भीररूप से घायल हो गये। तथा एक की मौके पर ही मौत हो गयी। दुर्घटना की सूचना पर पहुँची छपिया पुलिस नेकि वजह से गंभीर रूप से दोनों घायलों को सीएचचसी छपिया ले जा रही थी तभी रास्ते मे ही दोनों राहगीरों ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने दुर्घटना की सूचना परिजनों को देकर विधिक कार्यवाही में कर रही है।
Tags
Gonda