करनैलगंज/गोण्डा - प्रधानमंत्री मोदी के आह्वान पर संसदीय लोकसभा क्षेत्र कैसरगंज में 20 नवंबर से 25 दिसंबर तक खेलो इंडिया जीते हुए इंडिया के अंतर्गत खेलेगा इंडिया तभी तो बढ़ेगा इंडिया "संसद खेल स्पर्धा महाकुंभ 2021 देवीपाटन मंडल का ओलंपिक " का करनैलगंज के न्याय पंचायत पंचमरी ग्राम पंचायत मसौलिया में आयोजन किया गया। सांसद खेल स्पर्धा श्रृंखला के अंतर्गत 8 ग्राम सभाओं के प्रतिभावान ब्लॉक स्तरीय प्रतिभागियों का चयन हेतु कार्यक्रम में सम्मिलित होकर पुरुष सीनियर- जूनियर 200 ,400 ,1600 मीटर दौड़, महिला सीनियर-जूनियर 100, 200, 400 मीटर दौड़ व पुरुष सीनियर जूनियर कबड्डी वॉलीबॉल खो खो प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रुप में सांसद बृज भूषण शरण सिंह ने पहुंचकर मां सरस्वती एवं बजरंगबली जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्वलित कर खेल स्पर्धा श्रृंखला का उद्घाटन किया। तथा इस प्रतियोगिता में खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल भावना शांति का प्रतीक आसमान में कबूतर उड़ा कर शुभारंभ किया। तथा इस ग्राम पंचायत स्तरीय प्रतियोगिता में चयनित हेतु प्रतिभावान प्रतिभागियों को ब्लॉक स्तर पर खेलने का मौका तथा यहां से चयनित होकर जिला स्तर पर प्रतिभाग करने का मौका मिलेगा। इस सांसद खेल स्पर्धा में सभी प्रतिभावान खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन कर प्रतियोगिता में विजयी खिलाड़ियों को टीशर्ट पहनाकर पुरस्कृत कर उन्हें जीत की हार्दिक बधाई एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। प्रांगण में उपस्थित खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि अब उत्तर प्रदेश की योगी सरकार हर गांव ब्लाक स्तर पर खेल का मैदान व्यामशाला उपकरणों की उपलब्धता कराने का काम कर रही है आज हमें संकल्प लेना है कि अपने गांव में खेल का माहौल बनाएंगे और स्वस्थ साक्षर हरा भरा देवीपाटन मंडल बनाने का संकल्प पूरा करेंगे। ओर जब तक हमारी सांस चलती रहेगी इस प्रतियोगिता को हर वर्ष ऐसे ही भव्य आयोजन कराया जाएगा । दुनिया बदले ना बदले हम लोग को मिलकर स्वस्थ, साक्षर, हरा भरा,के क्षेत्र में देवीपाटन मंडल बदलना है । हमें सबसे पहले अपने शरीर की पूजा करना चाहिए और मुझे पूर्ण विश्वास है कि माननीय नरेंद्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व में एक दिन भारत जरूर खेल के क्षेत्र में विश्व गुरु बनेगा।
ग्राम मसौलिया में खेल का मैदान निर्माण करने मे पूरा सहयोग प्रदान करने का आश्वासन देता हूं । तथा मैं सभी लोगों को धन्यवाद आभार प्रकट करता हूं इतनी बड़ी संख्या में उपस्थित होकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन कर उनका हौसला बढ़ाया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि आशीष प्रधान मसौलिया कार्यक्रम संयोजक, बब्बू सिंह कार्यक्रम सहसंयोजक, गुड्डू सिंह जिला पंचायत सदस्य,भूपेंद्र सिंह जि० पं० स० डेहरास, संतोष कुमार सिंह मुन्ना भैया जि० पं० स०, परसपुर, विवेक सिंह जि० पं० स० करनैलगंज, नेहा सिंह जि० पं० स०, हलधर मऊ, रूप नारायण प्रजापति जि० पं० स०, कटरा, शेर बहादुर यादव जि० पं० स० धनावा, संजीव सिंह सांसद प्रतिनिधि कैसरगंज, महेंद्र सिंह जिला पंचायत अध्यक्ष गोण्डा सलाहकार,सहयोगी, परमेश्वर सिंह कर्नलगंज प्रभारी, अशोक सिंह कार्यक्रम प्रभारी,करनैलगंज, सतीश सिंह कार्यक्रम प्रभारी, गोल्डी सिंह, मैनुद्दीन प्रधान, राजू प्रधान, जगदीश सिंह प्रधान,अनीश प्रधान,विपिन सिंह प्रधान, बड़कऊ सिंह प्रधान, पप्पू प्रधान, राजू प्रधान,अनिल वर्मा , प्रवेश वर्मा, शिवबालम, राजू रावत प्रधान, अख्तर अंसारी कोटेदार, कमरुल हसन संयोजक विधानसभा करनैलगंज, कमल सिंह, राम अवध सिंह, राजू सिंह,अतुल सिंह, आशीष बी0डी0सी, बब्बू सिंह, राम निवास,देवेंद्र दीक्षित, आकाश सिंह , विशाल सिंह , आशु, भोलू, अनीश, बबलू , डब्लू , अर्जुन, चेतन, कुंवर कौशलेंद्र सिंह, वासुदेव, कैलाश सिंह, जयबक्स, पिंकू, जगमोहन ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन कर हौसला बढ़ाया ।
Tags
Gonda