गोण्डा - शान्ति भंग की आशंका के मद्देनजर पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही-
जनपदीय पुलिस द्वारा विभिन्न मामलों में शान्ति भंग की आशंका के मद्देनजर जनपद के विभिन्न थानों से कुल - 14 व्यक्तियों को अन्तर्गत धारा- 151/107/116 सीआरपीसी में गिरफ्तार कर चालान न्यायालय किया गया ।
अवैध शराब के निष्कर्षण, बिक्री व परिवहन के विरुद्ध जनपदीय पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही-
01. थाना वजीरगंज द्वारा की गयी कार्यवाही-
राजेश खटिक पुत्र स्व0 निरजन निवासी ग्राम पूरैना थाना वजीरगंज जनपद गोण्डा के कब्जे से 10 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0- 404/21, धारा 60 अबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी ।
माधव खटिक पुत्र छत्तर खटिक निवासी ग्राम पूरैना थाना वजीरगंज जनपद गोण्डा के कब्जे से 10 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0- 405/21, धारा 60 अबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी ।
विष्णु खटिक पुत्र हुसैनी खटिक निवासी ग्राम हजियापुर पुरैना थाना वजीरगंज जनपद गोण्डा के कब्जे से 10 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0- 406/21, धारा 60 अबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी ।
02. थाना परसपुर द्वारा की गयी कार्यवाही-
दिनेश पुत्र रामअचल कनौजिया नि0 मऊहर थाना करनैलगंज गोण्डा के कब्जे से 10 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0- 330/21, धारा 60 अबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी ।
03. थाना कौडिया द्वारा की गयी कार्यवाही-
कुमुकचन्द पुत्र स्व0 रामअधार नि0 ग्राम सिसई परसियारानी थाना कौडिया गोण्डा के कब्जे से 10 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0- 244/21, धारा 60 अबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी ।
04. थाना खोड़ारे द्वारा की गयी कार्यवाही-
जंगबहादुर पुत्र गंगाराम नि0 बभनी बुजुर्ग थाना खोडारे गोण्डा के कब्जे से 10 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0- 167/21, धारा 60 अबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी ।
05. थाना मनकापुर द्वारा की गयी कार्यवाही-
उमापति पत्नी आशाराम नि0 शम्भू नगर बुटहा थाना मनकापुर जनपद गोण्डा के कब्जे से 20 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0- 356/21, धारा 60 अबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी ।
06. थाना को0 देहात द्वारा की गयी कार्यवाही-
किशन लाल पुत्र प्यारे लाल नि0 सिसउर अन्दूपुर थाना कोतवाली देहात गोण्डा के कब्जे से 10 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0- 439/21, धारा 60 अबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी ।
07. थाना नवाबगजं द्वारा की गयी कार्यवाही-
लालू पुत्र जगन्नाथ निवासी मोहल्ला पडाव थाना नबाबगंज गोण्डा के कब्जे से 10 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0- 373/21, धारा 60 अबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी ।
Tags
Gonda