दो दिवसीय ब्लॉक स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ समापन।

कटराबाजार/गोण्डा - कटरा बाजार स्थित प्रगति खेल मैदान में परिषदीय विद्यालयों द्वारा आयोजित दो द्विवसीय प्रतियोगिता संपन्न हुई ।जिसके मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि भवानी भीख शुक्ला व जिला विकास अधिकारी दिनकर विद्यार्थी, सहायक वित्त एवं लेखाधिकारी के एन  चौहान  ने सभी विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
  परिषदीय विद्यालयों द्वारा आयोजित दो दिवसीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता के अंतिम दिन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भवानी भीख शुक्ला उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल से ही खुद से ही बच्चों का  शारीरिक बौद्धिक एवं मानसिक विकास होता है खेलकूद से ही बच्चों की अच्छी शिक्षा होती है लोगों को बच्चों को उनके अनुसार शिक्षा देनी चाहिए इसी प्रकार विशिष्ट अतिथि जिला विकास अधिकारी  दिनकर विद्यार्थी / सहायक वित्त एवं लेखाधिकारी चौहान ने भी बच्चों को खेल के अनेक टिप्स दिए ।कार्यक्रम की अध्यक्षता खंड शिक्षा अधिकारी आर पी सिंह एवं संचालन रंजीत यादव ने किया। जिसमें विद्यालय के छात्र छात्राओं ने स्वागत गीत ,विदाई माक्स पास से अतिथियों को सलामी दी। सभी प्रतिभागी विजेताओं को मुख्य अतिथि ने प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया इसमें संतोष श्रीवास्तव श्री प्रकाश तिवारी शरद शुक्ला मोहम्मद साऊद योगेंद्र तिवारी राकेश मिश्रा राकेश त्रिपाठी सुशील कुमार संदीप यादव दिनेश श्रीवास्तव मनोज तिवारी शिवपूजन सिंह मोहित राजपूत प्रभाकर तिवारी सुरेश कुमार विवेक पांडे गणेश शंकर दिनेश शर्मा शिवशंकर वर्मा उमेश मिश्रा चंद्रभान  जय प्रकाश सहित तमाम शिक्षक कर्मचारी उपस्थित रहे।
 खेल में प्रतिभाग करने वाले न्याय पंचायत एवं प्रतिभागी

खेल के लंबी कूद में नीलू निषाद वीरपुर भोज की प्रथम, रूबी सिंह खेमपुर द्वितीय, पूर्णिमा शुक्ला जगदीशपुर बल्दी की तृतीय रही। लंबी कूद में आदित्य अवस्थी परसौना  प्रथम ,विशाल बीरपुर द्वितीय ,संचित खेमपुर तृतीय स्थान प्राप्त किया।
 खो खो में प्राथमिक स्तर बालिका वर्ग में दुबहा बाजार प्रथम व खेमपुर द्वितीय स्थान मिला।
गोला फेंक में नितेश जगदीशपुर प्रथम ,शत्रुघ्न राव कटुवानाला द्वितीय ,सतीश शुक्ला सर्बागपुर तृतीय स्थान प्राप्त किया।
मीटर दौड़ में बालक उच्च प्राथमिक स्तर नितेश जगदीशपुर प्रथम आकाश खेमपुर द्वितीय हरिकेश पूरे बहोरी तिथि कबड्डी बालक उच्च प्राथमिक स्तर पर सोना प्रथम जगदीशपुर देती है लंबी कूद बालिका काजल नारायणपुर कला प्रथम पूनम देवी जगदीशपुर द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
 योगासन में दुबका  प्रथम, जगदीशपुर द्वितीय,सर्बागपुर तृतीय स्थान प्राप्त किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form