परसपुर/गोण्डा - स्थानीय तहसील क्षेत्र के परसपुर थाना अंतर्गत चरसड़ी के खरिकवा बाजार में दो दिन पूर्व संदिग्ध परिस्थितियों में लटकती मिली ग्यारहवीं की छात्रा शताक्षी (16वर्ष )की लाश पुलिस के लिये एक अनसुलझी पहेली बनी हुई हुई है। मामले की जांच पड़ताल हेतु शुक्रवार शाम को एडिशनल एसपी शिवराज,क्षेत्राधिकारी मुन्ना उपाध्याय व परसपुर थानाध्यक्ष राजनाथ सिंह ने अन्य थानों की पुलिस के साथ गाँव पहुंचकर घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया तथा परिजनों सहित अन्य लोगों से बारीकी से पूँछताक्ष कर साक्ष्य संकलित किया। छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत की घटना के बाद क्षेत्र के आम जनमानस में शुरू हुई चर्चा सम्पति विवाद से लेकर प्रेम प्रसङ्ग तक जा पहुँची है। वहीँ घटना के तीसरे दिन शनिवार को भी मामले की गहराई तक जाकर सच्चाई जानने के लिये परसपुर थानाध्यक्ष राजनाथ सिंह,कोतवाली देहात व कटरा बाजार थाने की पुलिस टीम क्षेत्र में दिनभर खाक छानती रही। मिल रही जानकारी के मुताबिक मृतक छात्रा के बैग में रखी डायरी से पुलिस को कुछ अहम सुराग हाथ लगे हैं जिसके आधार पर पुलिस आगे की जाँच कर सकती है। मामले में मृतका की माँ की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और पूरे मामले के तह तक पहुँचकर प्रकरण के खुलासे की कोशिश में लगी हुई है। मामले की सच्चाई पुलिस की जाँच पूरी होने के बाद ही स्पस्ट हो सकेगी,फिलहाल पूरे घटनाक्रम को लेकर पुलिस अभी उलझी हुई है छात्रा की मौत हत्या,आत्महत्या या ऑनर किलिंग अभी पुलिस लिये एक अनसुलझी पहेली बनी हुई है।
Tags
Gonda