गोण्डा - उत्तर प्रदेश की योगी सरकार द्वारा छात्रों को फ्री टेबलेट देने के क्रम में कवायद तेज हो गयी है। इस संदर्भ में डा0राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय द्वारा फ्री टेबलेट हेतु सभी महाविद्यालयों को सूचित कर दिया गया है कि शैक्षिक सत्र 2021-22 में प्रवेशित स्नातक प्रथम,द्वितीय, तृतीय परास्नातक प्रथम,द्वितीय के छात्रों का डाटा निर्धारित फॉर्मेट पर भरकर आगामी 16 नवम्बर तक उपलब्ध करा दे। जिससे सभी प्रवेशित छात्रों को सरकार की योजना का लाभ मिल सके । फ्री टेबलेट/स्मार्ट फोन हेतु किसी भी प्रकार का कोई फॉर्म अलग से नही भरा जायेगा। जारी निर्देश में कहा गया है कि इसमें वही छात्र पात्र होंगे जिनका प्रवेश सत्र 2021-22 में होगा।
Tags
Gonda