गोण्डा - थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के अंतर्गत इमलिया गुरदयाल में हुए ट्रिपल मर्डर काण्ड में हत्त्यारे की गिरफ्तारी पुलिस के लिये चुनौती बन चुकी है। मामले में संबंधित अभियुक्त अशोक पुत्र रामहेत निवासी धानीखेड़ा थाना बीघापुर जनपद उन्नाव की गिरफ्तारी हेतु आज गोण्डा पहुँचे अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन गोरखपुर द्वारा ₹1,00,000/- का इनाम घोषित किया गया है। उन्होनें आरोपी अभियुक्त की सीघ्र गिरफ्तारी हेतु मातहतों को कड़ा निर्देश जारी किया।
Tags
Gonda