आज से शुरू हो गया दो दिवसीय बटुक भैरव जन्मोत्सव,भव्य रूप से सजा बाबा का दरबार

करनैलगंज/गोण्डा - स्थानीय तहसील मुख्यालय स्थित नगर के भैरवनाथ मंदिर परिसर में आज से दो दिवसीय बटुक भैरव जन्मोत्सव पर्व मनाया जा रहा है। नगर के प्रसिद्ध व पौराणिक स्थल के रूप में सुविख्यात बाबा भैरवनाथ को नगर की रक्षा के लिये कोतवाल की उपाधि मिली हुई है। मंदिर के महंत गिरिजा शंकर गिरि एवं रमा शंकर गिरि द्वारा बताया गया कि दो दिवसीय बटुक भैरव जन्मोत्सव इस बार 26 व 27 नवंबर को बड़े ही धूमधाम से मनाया जायेगा। इसमें 26 नवंबर को प्रातः 8 बजे अखंड ज्योति की स्थापना होगी तथा 9 बजे से अखंड पाठ होगा, बाबा के श्रृंगार दर्शन के बाद प्रसाद वितरण होगा।  इसके बाद रात्रि 11 बजे भव्य आरती की जायेगी। 27 नवंबर को दोपहर 12 बजे हवन पूजन, श्रृंगार दर्शन होगा। सायं पांच बजे से भण्डारा प्रसाद का वितरण किया जायेगा और रात्रि में 11 बजे महाआरती के साथ कार्यक्रम का समापन होगा। महंत ने बताया कि इस दौरान शिवशक्ति जागरण एवं नृत्य नाटिका तथा भव्य झांकियां भी प्रस्तुत की जायेंगी। इस मौके पर शुक्रवार को सुबह से ही पूजन अर्चन हेतु भक्तों का आना जाना शुरू है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form