गोण्डा - विगत 22 अक्टूबर को खोडारे थानाक्षेत्र अंतर्गत एक युवक के गुम होने के संबंध में स्थानीय थाने पर गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया गया था। गुमसुदा युवक का शव रविवार को गांव के पास ही गन्ने के खेत में मिलने पर इलाक़े में हड़कम्प मच गया। हरकत में आई पुलिस द्वारा संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है। घटना के खुलासे हेतु एसओजी, डॉग स्क्वाड, फॉरेंसिक सहित कई टीमें लगाई गई हैं। अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही जारी है।
Tags
Gonda