अधिकारियों में नहीं रहा योगी भय,संपूर्ण समाधान दिवस में गायब रहे बीडीओ समेत 6 पर कार्यवाही हेतु पत्र

करनैलगंज/ गोण्डा - योगी सरकार के कड़े निर्देश के बावजूद भी यहाँ जिम्मेदार अधिकारियों की कार्यशैली ज्यों की त्यों है। प्रदेश सरकार द्वारा प्रत्येक कार्यदिवस में 10 बजे 12 बजे तक कार्यालय में बैठकर जनता की समस्या सुनने की बात तो अलग है यहाँ जिम्मेदार अधिकारी सम्पूर्ण समाधान दिवस में भी आने को तैयार नहीं है। इसका जीता जागता प्रमाण कल सोमवार को करनैलगंज तहसील सभागार में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में अपनी ड्यूटी से नदारद रहने वाले जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ अपर जिलाधिकारी गोण्डा द्वारा जिलाधिकारी को लिखा गया पत्र है। बता दें कि विगत 8 नवम्बर को करनैलगंज तहसील सभागार में अपर जिलाधिकारी सुरेश कुमार सोनी की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया था। इस दौरान करीब आधा दर्जन जिम्मेदार अधिकारी अपनी निडर व गैर जिम्मेदार कार्य शैली के चलते कल भी गायब रहे। शासन के कड़े निर्देशो को मजाक बनाने वाले निडर व गैर जिम्मेदार अधिकारियों की कार्यशैली पर कड़ी नाराजगी जताते हुए अपर जिलाधिकारी ने  खंड विकास अधिकारी करनैलगंज,सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग खण्ड 2, बाल विकास परियोजना अधिकारी करनैलगंज तथा परसपुर,सहायक विकास अधिकारी सहकारी समिति करनैलगंज, सचिव कृषि उत्पादन मंडी समिति करनैलगंज के खिलाफ कार्यवाही हेतु जिला अधिकारी को पत्र भेजा है। इसके पहले भी करनैलगंज में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिम्मेदारों के नदारद रहने के मामले आये हैं। इस बार गैर जिम्मेदार व निडर अधिकारियों के खिलाफ क्या कार्यवाही होगी यह अपने आप मे एक बड़ा सवाल है?

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form