करनैलगंज/गोण्डा - लखनऊ से सवारियों को लेकर गोण्डा आ रही रोड़वेज बस के परिचालक के साथ बदसलूकी कर सरकारी बस का शीशा तोड़ने का एक मामला सामने आया है। मामले में पीड़ित बस परिचालक द्वारा पुलिस को तहरीर देकर आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया है। स्थानीय कोतवाली में दर्ज कराई गई रिपोर्ट में हैदरगढ़ डिपो के परिचालक महेश मौर्या ने बताया है कि वह बस संख्या यूपी 33 T 8640 जिसका चालक अनुज कुमार पाण्डेय था,जो बीते 8 नवम्बर को बस लेकर लखनऊ से गोंडा जा रहा था। इसी बीच रात्रि में लगभग 9.55 बजे लखनऊ-गोण्डा हाइवे अन्तर्गत जहांगिरवा रेलवे क्रासिंग किसी ट्रेन के निकलने की वजह से बन्द थी और क्रासिंग खुलने पर बाईं ओर से निजी बस संख्या यूपी 43 T 3594 का चालक गलत दिशा की तरफ से ओवरटेक करने की कोशिश में बस के आगे आ गया तथा बाईं ओर का बस का शीशा तोड़ दिया और विरोध करने पर जानमाल की धमकी देते हुए चला गया। इतना ही नहीं शिकायत में रोड़वेज परिचालक महेश ने 12000 रुपया भी गायब हो जाने का आरोप लगाया है। परिचालक ने इसकी सूचना डायल 112 पर रात्रि में देने की बात बताते हुए कहा है कि घटना के बाद उसने निजी बस का पीछा किया लेकिन वह नहीं मिली,उसने बताया कि उक्त बस पर पाठक बस सर्विस लिखा था।
Tags
Gonda