करनैलगंज/ गोण्डा - गाड़ी बनवाने कैसरगंज जा रहे मो.शोएब की सड़क दुर्घटना में मौत की खबर से परिजनों में हाहाकार मच गया और परिजन व सगे सम्बन्धी अवाक रह गये। मिल रही जानकारी के मुताबिक करनैलगंज कस्बा अन्तर्गत सुख्खा पुरवा निवासी मोहम्मद शोएब उम्र करीब 35 वर्ष पुत्र हसीब मदनी सोमवार को गाड़ी बनवाने कैसरगंज (बहराइच)जा रहे थे इसी बीच कोनारी बंगला के पास उनकी कार में किसी वाहन ने टक्कर मार दिया और इसी बीच एक तीसरी कार भी आकर इन्हीं कार से टकरा गई। तीन वाहनों की भीषण टक्कर से हुई दुर्घटना में करनैलगंज निवासी मोहम्मद शोएब की दर्दनाक मौत हो गयी और उनके साथ वाहन में बैठे गुड्डू समेत अन्य तीन लोग भी गम्भीररूप से घायल हो गये जिन्हें गम्भीर अवस्था मे बहराइच से लखनऊ रेफर कर दिया गया। वहीं दुर्घटना में तीनों वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गये। दुर्घटना की खबर मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया। दुःखद घटना की सूचना पाकर इफ़्तिख़ार अहमद अंसारी समेत शोएब के कई सगे सम्बन्धी करनैलगंज से कैसरगंज के लिये रवाना हो गये । सरल मिजाज के मोहम्मद शोएब करनैलगंज कस्बा स्थित बस स्टॉप पर चार पहिया वाहन की मरम्मत का कार्य करते थे।
Tags
Gonda