प्रशिक्षण हेतु 25 महिला स्वयं सहायता समूहों का जत्था रवाना, डीएम ने दिखाई हरी झंडी

गोण्डा - सोमवार को जनपद गोण्डा की 25 स्वयं सहायता समूह की महिलाओं का जत्था तीन दिवसीय प्रशिक्षण के लिए लखनऊ रवाना हुआ। डीएम मार्कण्डेय शाही ने महिला स्वयं सहायता समूह के जत्थे का हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
जिलाधिकारी श्री शाही ने बताया कि नाबार्ड के सहयोग से तीन दिवसीय मशरूम प्रसंस्करण और मूल्य संवर्धन एक्सपोजर विजिट एवं ट्रेनिंग कार्यक्रम का आयोजन नारी कल्याण शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान में किया जा रहा है जिसमें जिले से 25 स्वयं सहायता समूह की महिलाएं प्रतिभाग कर रही हैं। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरान्त स्वयं सहायता समूह की महिलाएं मशरूम प्रसंस्करण के माध्यम से अपनी आर्थिक स्थिति मजबूत करने में सक्षम हो सकेंगीं।
    टीम रवाना करने के दौरान डीसी एनआरएलएम नरेश बाबू सबिता, नाबार्ड अध्यक्ष, नारी कल्याण शिक्षण  एवं प्रशिक्षण संस्थान के डीएमएम एवं बीएमएम तथा स्वयं सहायता समूह की दीदियां उपस्थित रहीं।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form