करनैलगंज/गोण्डा - क्षेत्र के जानकी पुरवा स्थित हुजूरपुर बस स्टैंड के पास झाड़ियों में भारी मात्रा में विद्युत उपकरण पड़ा सड़ रहा है जिसका कोई पुरसाहाल नहीं है। वहीं जिम्मेदारों को इसकी कोई जानकारी भी नहीं है। जहां एक ओर सरकार द्वारा गांव गांव विद्युतीकरण करते हुए गांवो में रोशनी पहुँचाने के लिये सतत प्रयास किया जा रहा है वहीं दूसरी ओर बिजली विभाग के जिम्मेदार सरकार के मंसूबों पर पानी फेरने में जुटे हुए हैं। इसका प्रत्यक्ष व ताजा उदाहरण करनैलगंज क्षेत्र का है जहां बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही देखने को मिली है । क्षेत्र में विद्युतीकरण के लिये आया विद्युत उपकरण नरकुल की झाड़ियों में पढ़ा जंग खा रहा है। अब सवाल उठता है कि अगर जिम्मेदारों द्वारा इस तरह लापरवाही की जायेगी तो सरकार के मंसूबे कैसे पूरे होंगे। मामले में अधिशासी अभियंता ने बताया कि मामला संज्ञान में नहीं है। जांच कराई जा रही है।
Tags
Gonda